रविवार, 2 सितंबर 2012

Tiger


Google Pics
बाघ जंगल में रहने वाला मांसाहारी पशु है। बाघ भारत देश का राष्ट्रीय पशु है | बाघ बड़े ही ताकतवर पशु माने जाते है | बाघों की संख्या भारत, नेपाल, भूटान, कोरिया, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में अधिक संख्या में पाया जाता है | बाघों की कुल ९ प्रजातियों में से एक है, जो कि भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में पाई जाती है उसका नाम है रॉयल बंगाल टाइगर | बाघ को संस्कृत के व्याघ्र कहते है जो तदभव रूप है और इसका वैज्ञानिक नाम पेंथेरा टिग्रिस है | बाघ का वर्ग स्तनपायी और संघ कॉर्डेटा है यह देखने में इनका शरीर का रंग लाल और पीला रंग का मिश्रण है इनके शरीर पर काले रंग की पट्टी पायी जाती है | बाघो की लंबाई औसतन १३ फीट और वजन में ३०० किलो तक संभवत् हो सकते है | रॉयल बंगाल टाइगर की दहाड़ को 3 किलोमीटर की दूरी सुना जा सकता है | पूरे विश्वा में बाघों की संख्या ६,००० से भी कम है उसमे से लगभग ४,००० बाघ भारत में पाए जाते हैं | बाघ अधिकतर अकेले ही रहता है और उसका एक निश्चित क्षेत्र होता है वह मादा से प्रजननकाल के समय ही मिलता लगभग साढ़े तीन महीने का गर्भाधान का काल होता है और एक बार मादा २-३ शावको को ही जन्म देती हैं। बाघिन अपने बच्चे के साथ-साथ रहती है। बाघ के बच्चे अपने शिकार को पकड़ने की कला अपनी माँ से सीखते हैं। ढाई वर्ष के बाद ये स्वतंत्र रहने लगते हैं। बाघों की आयु लगभग १९ वर्ष होती है। बाघों का मनपसंद भोजन चीतल, सांभर, गौर, नील गाय, हॉग डीयर है, ये अपने भोजन के लिए इन्ही जनवरो का शिकार करते है | जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जो भारत का पहला बंगाल टाइगेर रिज़र्ब नेशनल पार्क है | उसे सन् १९३६ हेली नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता था | कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर में बसा हुआ है |
Google Pics

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें